मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की जानी मानी कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपनी गिरती साख को मजबूत करने की पूरी तैयारी कर ली है। अपनी इसी योजना के तहत कंपनी ने यहां एक साथ तीन मोबाइल हैंडसेट्स को लांच किया है। इसमें डबल सिम वाले दो हैंडसेट भी शामिल हैं।
कंपनी की तरफ से डबल सिम वाले जिन दो मॉडल्स को लांच किया गया है वे हैं- नोकिया सी2 03 और नोकिया सी2 06। इनमें सी2 03 की कीमत 4700 रुपए के आसपास रहने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं सी2 06 की कीमत 5000 रुपए के आसपास हो सकती है।
इसके साथ ही कंपनी ने एक सिंगल सिम वाला फोन नोकिया सी2 02 भी लांच किया है। जिसकी कीमत करीब 4800 रुपए के आसपास होगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि भारत में इन सभी हैंडसेट्स की बिक्री जल्दी ही शुरू हो जाएगी।
इनके अलावा कंपनी की तरफ से उसके नवीनतम स्मार्ट फोन नोकिया एन 9 को भी शोकेस किया गया है। इसमें ऑल स्क्रीन फीचर मौजूद है। कंपनी के मुताबिक यह फुल स्क्रीन टच बेस्ड स्मार्टफोन है।
0 Response to "New लांच हुए नोकिया के दो ‘सस्ते’ ड्युल सिम मोबाइल By Patricbensen"
Post a Comment